शाहजहांपुर, मई 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कहने को हमारा शाहजहांपुर नगर निगम राज्य स्मार्ट सिटी के दर्ज में आ गया है। अभी हाल में ही विकास प्राधिकरण का ताज भी दिया गया है। विकास व मूलभूत सुविधाओं की रफ्तार को गति देने के लिए बड़े बड़े दावे भी किए जा रहे हैं, कि अब अधूरे विकास कार्य व नागरिकों से जुड़ी सुविधाएं पहले से बेहतर होगी, लेकिन धरातल पर आज भी शहरवासियों को जलापूर्ति जैसी सबसे जरूरी सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। यह हाल कई वार्डों का बना हुआ है, जिस कारण भीषण गर्मी में लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। इसको लेकर पार्षदों को भी शिकायतों से रोजाना रूबरू होना पड़ रहा है, वह लोग भी नगर निगम दफ्तर के चक्कर लगाते हैं। जलसंकट को लेकर स्थायी समाधान न हो पाने से कुछ वार्डों में बड़ी दिक्कत होने की बात पार्षद कह रहे हैं। हिन्दुस्तान पड़ताल मोहल्ला भारद्...