मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम द्वारा शुक्रवार को आयोजित 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने जलसंकट व आवास योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। वार्ड संख्या सात में आवास योजना से जुड़ी समस्या अहम रही। लोगों ने जलसंकट, सफाई में गड़बड़ी, स्ट्रीट लाइट की खराबी और सड़क-नाला के निर्माण की मांग भी की। भूमि सुधार उप समाहर्ता (पश्चिमी) धीरेंद्र कुमार ने समस्याओं के जल्द समाधान की बात कही। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद सुषमा देवी व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वार्ड 47 में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि विशेषकर गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता बहुत कम हो जाती है। सड़क, नाला की समस्याएं भी बताई। अधिकारियों ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...