धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डेंगू फैलाने वाला मच्छर माडा एडीज साफ पानी में अंडे देता है, लेकिन धनबाद के साथ विडंबना यह है कि जिन इलाकों में लोग जलसंकट झेल रहे हैं, वहीं डेंगू का खतरा ज्यादा है। यानी लोगों को जलसंकट और डेंगू का खतरा साथ-साथ झेलना पड़ता है। जिले का आंकड़ा इसका प्रमाण है। पिछले साल जिला में डेंगू के 170 मरीज मिले थे। इनमें 40 के आसपास सिर्फ झरिया और उसके आसपास के क्षेत्रों में मिले थे। कोलियरी क्षेत्रों में लोगों को गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ता है और वहां पानी स्टोर कर रखना उनकी मजबूरी होती है। झरिया के लोदना, शमशेर नगर, ऊपर कुल्ही, राजबाड़ी जैसे इलाकों में जलसंकट अधिक है। यहां के अधिकांश घरों में लोग पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी को बाल्टी, ड्रम, हौदा और अन्य बर्तनों में सप्ताह भर तक संग्रहित कर रखते है...