मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जलसंकट से आजिज लोग शनिवार की सुबह हाथों में खाली बाल्टी व बर्तन लेकर सड़क पर उतरे। लक्ष्मी चौक से सटे पुलिस लाइन रोड और मरीन ड्राइव रोड को जाम कर दिया। बांस की घेराबंदी के बाद निगम के पानी के टैंकर से पुलिस लाइन रोड को घेर दिया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या महिलाएं थी। कई ने जलसंकट को लेकर हाथों में तख्तियां ले रखी थी। सूचना पाकर पहले ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस, फिर निगम की टीम मौके पर पहुंची। दूसरी ओर, लक्ष्मी चौक से संगम चौक के बीच पूर्व मेयर सुरेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बाल्टी-कटोरा रखकर जाम कर दिया। पुलिस व निगम के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर तीन घंटे बाद लोगों के तेवर नरम पड़े। दोपहर 12 बजे के बाद सड़क पर स्थिति सामान्य हुई। प्रदर्शन के...