मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर। वार्ड 33 में जलसंकट का समाधान 72 घंटे में नहीं होने पर समाजसेवी सावन पांडेय ने स्थानीय निवासियों के साथ धरना पर बैठने की चेतावनी दी है। उन्होंने बुधवार को स्थानीय पार्षद पति के साथ प्रभावित मोहल्ले में लोगों से मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की। कहा कि बीते 50 दिनों से लोग पानी की परेशानी झेल रहे हैं। पानी की आपूर्ति होने तक धरना चलेगा। मौके पर ही उन्होंने मोबाइल से नगर निगम के अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...