भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 8 स्थित नाथनगर सीटीएस न्यू नलकूप का डीप बोरिंग फेल हो गया है। शिकायत मिलने पर नगर निगम की जलकल शाखा की टीम मौके पर पहुंची और मोटर की जांच की। जांच में पाया गया कि नलकूप का मोटर जल गया है। इस नलकूप के खराब होने से इलाके के करीब एक दर्जन मोहल्लों में रहने वाले पांच हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। उम्मीद है कि कुछ स्पेयर पार्ट्स आने के बाद सोमवार को मोटर ठीक कर दिया जाएगा। भीषण गर्मी और लगातार गिरते भूजलस्तर के कारण शहर की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम क्षेत्र में एक तरफ जहां नलकूप और प्याऊ लगातार खराब हो रहे हैं। वहीं इस गर्मी में पानी की अत्यधिक खपत के चलते मोटरों में भी तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इसका सीधा खामियाजा उन हजारों आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है, जो पेयजल क...