बुलंदशहर, जुलाई 10 -- प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण के तहत बुधवार को पर्यावरण को हरा भरा, स्वच्छ एवं शुद्ध बनाए रखने के लिए फायरिंग रेंज चोला पर पौधारोपण जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, पेड़ बचाने के लिए नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, सिकंदराबाद सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह, वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त मेरठ मंडल डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, वीसी बीडीए डॉ. अंकुर लाठर, सीडीओ निशा ग्रेवाल समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जनप्रतिन...