उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। जलशक्ति मंत्री लाइब्रेरी का निरीक्षण कर रहे थे। तभी जीवन ज्योति चंद्रकमल अकेडमी की दो छात्राओं ने बेबाकी से सवाल किए तो मंत्री ने भी सौम्यता से जवाब दिया। अक्षिता श्रीवास्तव ने राजनीतिक सफर के शुरुआत के बारे में सवाल किया? तो मंत्री ने बताया जालौन कर्मभूमि रही है पढ़ाई लिखाई के अलावा राजनीतिक सफर की शुरुआत भी डीवी कॉलेज से छात्रसंघ का चुनाव लड़कर की थी। हालाकिं वह ये चुनाव हार गए थे, लेकिन राजनीतिक दांवपेंच इसी चुनाव से सीखे। वहीं छात्रा आश्रिया ने पूछा पहले की उरई और अब की उरई में कितना अंतर आया है? तो मंत्री ने कहा शहर पहले भी सुंदर था और अब भापजा सरकार में यहां की सुंदरता और बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...