आजमगढ़, अगस्त 17 -- लालगंज (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने नहर में पानी न आने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार की शाम को लालगंज तहसील क्षेत्र के टिकरगाढ़ रजबाहा का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शारदा सहायक खंड-23 के सहायक अभियंता और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। लालगंज तहसील क्षेत्र के शारदा सहायक खंड-23 टिकरगाढ़ रजबाहा की लंबाई करीब 34 किमी है। फैजुल्लाहपुर से टिकरगाढ़ रजबाहा निकली है। इसका टेल बेला-नाथपुर है। आस-पास के क्षेत्र के किसान खेती के लिए इस नहर पर निर्भर हैं। किसानों का कहना है कि इस रजबाहा में दो किमी तक ही पानी आ रहा है। 32 किमी तक नहर सूखी होने से किसान परेशान हैं। खरीफ की फसल की सिंचाई के लिए जून के अंतिम सप्ताह एवं जुलाई ...