मऊ, जुलाई 17 -- दुबारी (मऊ)। प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जलशक्ति मंत्री ने मधुबन तहसील अंतर्गत बिंटोलिया गांव पहुंचकर गांव के समीप बन रहे रिंग बांध निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बिंटोलिया समेत आसपास के गांव हर वर्ष घाघरा नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में आते हैं। इस वर्ष भी संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक अमला द्वारा रिंग रोड निर्माण कराया जा रहा है, ताकि गांव को कटान से बचाया जा सके। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर गहनता के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा निर्माण ...