भभुआ, जून 21 -- डीडीसी व नगर परिषद ने जलशक्ति मंत्रालय को लिखा था पत्र, मनरेगा के इंजीनियर किए थे जांच बोले जिला मत्स्य पदाधिकारी, विभाग को रिपोर्ट भेजकर जांच कराने के लिए विशेषज्ञ को बुलाया जाएगा (हिन्दुस्तान विशेष) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के राजेंद्र सरोवर के पानी के सूखने के कारणों का पता लगाने के लिए जलशक्ति मंत्रालय की टीम जुलाई माह में आएगी। इसकी जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने हिन्दुस्तान को दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय एवं सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में जलशक्ति मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि विभाग की टीम पोखरा के पानी के सूखने के कारणों का पता लगाने के लिए कैमूर भेजने की बात कही है। इधर, तत्कालीन डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने भी राजेन्...