मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जलशक्ति भागीदारी अभियान की प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीएम ने कहा है कि मार्च 2026 तक सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लें। डीडीसी को प्रखंडवार लक्ष्य तय कर साप्ताहिक समीक्षा करने तथा गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन का आदेश दिया है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी स्वयं उन योजनाओं की प्रगति की पुनः समीक्षा करेंगे। डीएम ने लघु जल संसाधन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जल निकायों-तालाब, आहर-पइन, चेक डैम एवं नालों के पुनर्जीवन, ...