जहानाबाद, मार्च 24 -- टूर्नामेंट मैच अरवल बनाम औरंगाबाद के बीच खेला गया, जिसमें औरंगाबाद ने विजय हासिल की शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा बिहार डॉक्टर कन्हैया सिंह ने औरंगाबाद टीम को दिया 25 हजार का पुरस्कार अरवल, निज संवाददाता। जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट जिले के जलावैया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। जलवैया गांव में चार वर्षों से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व धनजी सी, आकाश सी, रवि शिखर सी, उर्फ छोटू सी, ऋतिक सी एवं समस्त जलवायु वास द्वारा किया जाता है। जिसका मुख्य अंपायर उमेश सी, राजेश सी, निखिल कुमार सी समेत सभी जनता के द्वारा भव्य तरीके से टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट मैच अरवल बनाम औरंगाबाद के बीच हुआ। जिसमें औरंगाबाद ने विजय हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदोष संय...