नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- होंडा एक्टिवा एक बार फिर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर सामने आया है। अक्टूबर में इसकी 3.26 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। पिछले महीने टॉप-10 बिकने वाले टू-व्हीलर्स की लिस्ट में तीन स्कूटर शामिल रहे। इसमें एक्टिवा के साथ टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस रहे। इन तीनों मॉडल में एक्टिवा और जुपिटर को सालाना ग्रोथ मिली। जबकि, एक्सेस को हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा। टॉप-10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में इन तीनों मॉडल का मार्केट शेयर करीब 35% रहा। खास बात ये रही कि टॉप-10 की लिस्ट में किसी भी इलेक्ट्रिक मॉडल को जगह नहीं मिली। चलिए इन तीनों मॉडल की सेल्स को देखते हैं।होंडा एक्टिवा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस न्यू जनरेशन एक्टिवा H-Smart के साथ एक स्मार्ट-चाबी दे रही है। इस चाबी की मदद से कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। जैसे ...