लखनऊ, जुलाई 15 -- - सीआईआई-यंग इंडियंस (वाईआई) ने 'फ्यूचर 5.0-क्लाइमेट एक्शन कार्यक्रम को राज्यमंत्री ने संबोधित किया - शहरी तापमान में वृद्धि, जल संरक्षण और ई-वेस्ट प्रबंधन पर चर्चा की गई लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आज के युवा कल पृथ्वी के संरक्षक होंगे और इसे बचाने के प्रयासों में उनकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार युवाओं के जीवन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को प्राथमिकता देती है। यह बात पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरूण कुमार सक्सेना ने कही। वह मंगलवार को सीआईआई यंग इंडियंस (वाईआई) और इसकी छात्र इकाई वाईआई युवा द्वारा गोमतीनगर स्थित सीआईआई भवन में 'फ्यूचर 5.0-क्लाइमेट एक्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जलवायु संरक्षण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बढ़ते...