नई दिल्ली, मई 3 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। पूरी दुनियां जहां जलवायु परिवर्तन से होने वाले संकटों का सामना कर रहे हैं, वहीं भारत के लिए अच्छी खबर है कि यहां हरियाली बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में वन एवं वृक्ष अच्छादन यानी फॉरेस्ट और ट्री कवर में बढ़ोतरी हो रही है। इसका खुलासा, राज्यों की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपने-अपने यहां वन एवं वृक्ष अच्छादन की वास्तविक स्थिति को लेकर दाखिल रिपोर्ट में किया है। एनजीट प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष पेश रिपोर्ट में राज्यों ने दावा किया है कि पिछले कई सालों से पेड़ों को बचाने और वृक्षारोपण के लिए के लिए चलाए जा रहे अभियान की वजह से वन एवं वृक्ष अच्छादन में बढ़ोतरी हुई है। बिहार सरकार ने एनजीटी में पेश अपनी रिपोर्ट में राज्य में 200...