मुरादाबाद, जून 14 -- नगर के शिव मंदिर बच्चा बाग में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य शिव शंकर भारद्वाज ने भगवान कृष्ण ने कालिया नाग को परास्त कर उनके फन पर नाचने के प्रसंग को बड़े ही मनोहारी ढंग से सुनाया। उन्होंने कहा कि कालिया नाग के विष के प्रभाव से पूरी यमुना और आसपास का क्षेत्र विषैला हो गया था, आम जनता परेशान थी तब भगवान ने यमुना में डुबकी लगा दी काफी देर तक उनका कालिया नाग से युद्ध हुआ यमुना किनारे गोकुल वासियों की भीड़ जमा हो गई की विषैला नाग कहीं कृष्ण जी को हानि न पहुंचा दे। उनकी माता यशोदा घबरा रही थीं, परंतु कुछ ही देर बाद भगवान कृष्ण नाग को वश में करके उसके फन पर नृत्य करते हुए जल से ऊपर प्रकट हुए तब जयकारे लगे। व्यास जी ने बताया कि नाग के फन पर जो पैर का चिन्ह बना हुआ है। वह भगवान कृष्ण का ही है जो उन...