नैनीताल, जून 25 -- नैनीताल, संवाददाता। हिमालयन सोसाइटी ऑफ जियो साइंटिस्ट एवं कुमाऊं विवि के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जैव प्रौद्योगिकी विभाग में जलवायु परिवर्तन का भू-स्खलन पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला हुई। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। कार्यशाला का शुभारंभ वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुआ। मुख्य वक्ताओं में प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. प्रधान (आईआईटी रुड़की), रिटायर्ड महाप्रबंधक बीडी पाटनी, प्रो. केके पांडे रहे। विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान में जलवायु परिवर्तन के चलते भू-स्खलन की प्रवृत्ति में हो रहे बदलावों, उसकी गति, क्षेत्रीय प्रभाव एवं उससे होने वाली क्षति के वैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत किए। बलियानाला नैनीताल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में किए जा रहे प्...