नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है। इस खतरे से निपटने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सौर ऊर्जा को अपनाकर इस वैश्विक चुनौती से निपटा जा सकता है। भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के आठवें सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, वर्ष 2050 तक भारत न केवल अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करेगा, बल्कि वैश्विक सौर ऊर्जा मांग के एकीकरण और नवाचार, विनिर्माण तथा ज्ञान के आदान-प्रदान का केंद्र बनने का लक्ष्य भी रखता है। राष्ट्रपति ने बताया, देश की स्थापित सौर क्षमता 120 गीगावाट को पार कर चुकी है, जो वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.