जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- एनआईटी जमशेदपुर अब सटीक जीपीएस नेविगेशन समेत जलवायु परिवर्तन व मौसम पूर्वानुमान को सटीक बनाने में अपना योगदान देगा। इसके लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सीओआरएस यानी निरंतर ऑपरेटिंग संदर्भ स्टेशन (कंटीन्यूसली ऑपरेटिंग रिफरेन्स स्टेशन) के नेटवर्क को एनआईटी जमशेदपुर में स्थापित किया गया है। संस्थान की ओर से इस बाबत नोटिस जारी कर भारतीय सर्वेक्षण विभाग के कंटीन्यूसली ऑपरेटिंग रिफरेन्स स्टेशन के संचालन के लिए एक कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में प्रोफेसर डॉ. आरके चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सदस्य के रूप में डॉ. जे जयपाल, डॉ. श्रीराम कार्तिक राजा, डॉ. एम संदीप को शामिल किया गया है। वहीं संयोजक के रूप में डॉ. सीएच मधुसूदन राव को जिम्मेदारी दी गई है। एनआईटी जमशेदपुर की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक भारत ...