धनबाद, जनवरी 27 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि यह दिवस हमें अधिकार बोध के साथ-साथ दायित्व बोध से भी जोड़ता है। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमें गरीबी, असमानता, सामाजिक अन्याय, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी चुनौतियों का भी समाधान करना है। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झेलम सदन , द्वितीय स्थान गंगा सदन एवं तृतीय स्थान रावी सदन को प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...