बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर स्थित एक होटल में जलवायु स्मार्ट शासन: विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी को सुदृढ़ करने विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला चल रही है। प्रमुख वक्ताओं में दीपक मल्लिक सहित कई विशेषज्ञ शामिल रहे। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारियों को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। आपदा में बाढ़, सुखाड़, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण से निपटने के लिए जल स्रोत के संरक्षण पर जोर दिया। बलराम जाधव ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के जोखिमों के प्रति विभिन्न क्षेत्रों की जागरूकता बढ़ाना, क्षमता निर्माण करना एवं शासन प्रणालियों को अधिक लचीला एवं सतत बनाना है। संजय गौतम ने कहा कि बेगूसराय को प्रदूषण से बाचना है। आज कैंसर ऐसे बीमारी हमारे जीवन...