मैनपुरी, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के भारौल स्थित महादेवी महाविद्यालय में द ग्लोबल क्लाइमेट चेंज विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रोफेसर डा. आशु रानी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान महाविद्यालय के सचिव डा. सुनील यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि मौजूदा समय में जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती है। प्रत्येक छात्र, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता को पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के प्रख्यात शिक्षाविदों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...