रांची, अगस्त 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएलपीएस, सिनी और असर के सहयोग से जेंडर और जलवायु परिवर्तन के अंतर्संबंधों पर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल्स का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल वर्तमान में परिवर्तन की राह दिखाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बनेगी। झारखंड में जलवायु-संवेदनशील और समतामूलक विकास की आधारशिला महिलाएं ही हैं। उनका सशक्तीकरण ज्ञान, कौशल और नेतृत्व के अवसरों के माध्यम से हमें एक समावेशी, न्यायपूर्ण और सतत भविष्य की ओर अग्रसर करता है। जेएसएलपीएस की ओर से प्रशिक्षित सेतु दीदियां न सिर्फ इस प्रयास की धुरी होंगी, बल्कि जलवायु परिवर्तन के समाधान में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका को भी सशक्त बनाएंगी।

हिंदी हिन...