अररिया, नवम्बर 2 -- जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम से गड़बड़ा गया है वर्षा चक्र बिन मौसम बरसात हो रही है जिससे फसलों को हो रहा काफी नुकसान जिले के मौसम में अप्रत्याशित बदलाव ने बढ़ाई परेशानी, सेहत भी हो रहे खराब अररिया, संवाददाता तमाम चेतावनियों के बावजूद पिछले कुछ सालों से जलवायु परिवर्तन वैश्विक स्तर पर एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। कभी दार्जिलिंग जैसे मौसम के लिए अपनी पहचान रखने वाला अररिया सहित पूरा सीमांचल भी जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों का गवाह बनता जा रहा है। रविवार को इस विषय पर हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित संवाद में जिले के बुद्धिजीवियों और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने वालों ने कहा कि जिले के मौसम में अप्रत्याशित बदलाव इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिला भी जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों की चपेट में तेजी से आता जा रहा है। ल...