लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. पंजाब सिंह ने मंगलवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के अनुकूल तकनीक विकसित किए जाने की जरूरत है। उ‌न्होंने कहा है कि प्रबंधकीय क्रियाओं एवं शस्य क्रियाओं से फसलों की पैदावार में 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की जा सकती है, वहीं प्रबंधन से फसलों में हो रही 20-30 प्रतिशत क्षति को कम किया जा सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यूपी में नातियां बहुत अच्छी बन रही हैं किंतु उनको धरातल पर अमल में लाने में कमी दिख रही है। डा. पंजाब सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, (उपकार) के वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास कृषि की नवीन तकनीकें हैं, सिंचाई की विभिन्न विधियां जैसे स्प्रिंकलर, ड्रिप इरीगेशन हैं फिर भी आज भी खेतों में हम पुर...