देवघर, अगस्त 9 -- चितरा। पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को सहरजोरी स्थित आवास पर एकल अभियान के सदस्यों के बीच कुल करीब 750 फलदार वृक्ष का पौधा वितरण किया। जिसमें मुख्य रूप से आम, अमरूद, कटहल, नींबू सहित अन्य फलदार व उन्नत किस्म के पौधे शामिल थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकल अभियान के तहत पौधों का वितरण किया गया। कहा कि बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के बीच पेड़-पौधे ही जीवन का आधार हैं और जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए भी सभी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए और यह हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी भी है। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। मौके पर एकल अभियान कार्यकर्ता प्रमुख सुनील कुमार राय, सीएसआर प्रमुख गजानन पंडित, अभि...