कानपुर, फरवरी 1 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज और इंटरनेशनल रिलेशंस एंड एकेडमिक कॉरपोरेशन सेल की ओर से शनिवार को विश्व आर्द्रभूमि दिवस की पूर्व संध्या पर वर्चुअल माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि आर्द्रभूमि हमारे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है। आर्द्रभूमि वह पारिस्थितिकी तंत्र है जो जैव विविधता, मीठे पानी की उपलब्धता, जलवायु शमन (जलवायु परिवर्तन की गति धीमी होना) और अनुकूलन आदि में योगदान करता है। विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ केलगेरी कनाडा की डॉ. शिवांगी मिश्रा ने आर्कटिक जैव विविधता, आर्द्रभूमि के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने आर्द्रभूमि संरक्षण और आर्द्रभूमि रेस्टोरेशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें साझा भ...