गंगापार, जनवरी 30 -- पिछले कुछ दिनो से सूर्य भगवान की तल्खी में परिवर्तन होने से किसानों की चिन्ता बढ़ गई है। इस समय रबी की प्रमुख फसल गेहूं के लिए शीत ऋतु के साथ लगभग पूरे फरवरी माह तक ठंडक की बेहद जरूरत है। जबकि सूर्य भगवान के बदले तेवर से लगता है कि गर्मी ने दस्तक दे दी है और बोई गयी फसलों पर आफत आ गई है। तहसील छेत्र मे लगभग 53 हजार हेक्टेयर मे गेहूं और अन्य रबी की फसलो की बोआई की गई है। जिसमे लापर का 28 हजार हेक्टेयर तथा पाल और उपरौध का 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र शामिल है। 15 दिसंबर के बाद ठंड ने अंगडाई ली तो किसानो को लगा कि इस वर्ष अच्छी ठंड पड़ेगी, लेकिन 23 जनवरी से एकाएक मौसम मे परिवर्तन शुरू हो गया और ठंड के स्थान पर गर्मी के तेवर दिखाई देने लगे। इस समय गेंहू की फसलो मे बालिया भी नही निकली हैं जिसमे गर्मी बढ़ने के कारण उनकी बालियो ...