देवघर, फरवरी 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के निर्देश पर पुराना सदर अस्पताल के सभागार में 'जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम' कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनयूएचएम अनुमंडलीय अस्पताल, मधुपुर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत पदस्थापित एमटीएस और संबंधित एमपीडब्लू कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। गुरुवार पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में जिला नोडल पदाधिकारी एनपीसीसीएचएच, डॉक्टर मनीष शेखर, और आईडीएसपी ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर पीके शर्मा, राजीव कुमार, रवि मुर्मू और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डॉक्टर मनीष शेखर ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों के कारण उत्पन्...