नई दिल्ली, फरवरी 18 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन का असर अब भारत में गंभीर रूप लेने लगा है। पिछले 70 सालों में जलवायु परिर्वतन की वजह से भारत में होने वाले आपदा में 8 गुणा से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसका खुलासा, पर्यावरण और जलवायु परिर्वतन के क्षेत्र में काम करने वाली संगठन 'आई-फॉरेस्ट तैयार रिपोर्ट में किया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 'कुभं की आस्था और जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित सम्मेलन में आई-फॉरेस्ट ने अंतरराष्ट्रीय आपदा डेटाबेस के आंकड़ों का विश्लेषण से तैयार रिपोर्ट पेश किया। आई-फॉरेस्ट के अध्यक्ष चंद्रभूषण ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि वर्ष 1951-60 के दशक में भारत में जलवायु परिवर्तन से होने वाले आपदा यान बाढ़, चक्रवात, डीटवेव की संख्या महज 27 थी, लेकिन 2011-20 तक आते-आते आपदा की संख्या 210 पहुंच गई है। ...