देहरादून, सितम्बर 29 -- देहरादून। जलवायु टावर्स, झाझरा, देहरादून में महाषप्तमी के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा के अनुष्ठान भक्ति और पारंपरिक उत्साह के साथ प्रारंभ हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निवासी, परिवार और श्रद्धालु एकत्र होकर पावन विधियों में सम्मिलित हुए। सुबह की शुरुआत शुभ केला बउ (कोला बउ) स्नान से हुई, जो मां दुर्गा की दिव्य ऊर्जा के आह्वान का प्रतीक है। इस अनुष्ठान को पूर्ण श्रद्धा से सम्पन्न किया गया, जिसके बाद सुसज्जित केला बउ को भगवान गणेश के समीप स्थापित किया गया और पूजा की औपचारिक शुरुआत हुई। इसके उपरांत महाषप्तमी पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक ढाक की गूंज के साथ सम्पन्न हुई, जिसने पूरे पंडाल को भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया। शाम को संध्या आरती ने वातावरण को और भी पावन बना दिया। श्रद्धालुओं ने दीप, शंख, धूप और म...