मोतिहारी, अगस्त 8 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी अपनी स्थापना 5 जून 2006 से ही जिले के किसानों का तकनिकी सहयोग के माध्यम से विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढाने का कार्य कर रहा है। मौसम पोर्टल से किसानों को इसकी जानकारी दी गई। जिले में सीसा परियोजना तथा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के माध्यम से संसाधन संरक्षण तकनीकियों जैसे की शुन्य जुताई तकनीक से बुवाई, धान की सीधी बुवाई, भूमि समतलीकरण आदि का विस्तार लगभग दस हजार एकड़ में किया गया है। इससे किसानों की आय बढ़ी है। विगत पांच वर्षो में आर्या परियोजना के अंतर्गत 1942 ग्रामीण युवक एवं युवतियों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, खाध प्रसंस्करण, मुर्गी पालन, बकरी पालन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा तथा मेघदूत परियोजना के अंतर्गत व्हाट्सप्प तथा...