अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- रानीखेत। जलवायु अनुकूल बागवानी कृषि परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य शुरू हो गया है। विभागीय टीम ने ताड़ीखेत ब्लॉक के बोहरागांव और छाती गांव का भ्रमण कर किसानों से कृषि व उत्पादन से जुड़ी जानकारी जुटाई। टीम ने बताया कि अगले पांच वर्षों तक गांवों में तकनीकी खेती, उद्यान और प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियां चलाई जाएंगी। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें आधुनिक खेती के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। यहां ग्राम प्रधान सुनीता देवी, दया रौतेला, कुंदन सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...