अल्मोड़ा, मार्च 1 -- ग्रामोथान परियोजना के तहत दौला में दो दिवसीय जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा व धन सिंह ने 20 महिला किसानों को जलवायु परिवर्तन से कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव, जैविक और प्राकृतिक खेती, फसल चक्र, जल प्रबंधन, एकीकृत कृषि प्रणाली, मशरूम उत्पादन, पालीहाउस, डेयरी आदि की जानकारी दी। यहां बृजेश गहतोड़ी, भरत बिष्ट, प्रकाश नेगी, नीमा पालीवाल, गीता पालीवाल, बबिता नेगी, सविता नेगी, माया चिमवाल, मन्नू देवी, कौशल्या देवी, हेमा देवी, शीला देवी, गीता देवी, खीमा शर्मा, बसंती देवी, कमला देवी, चम्पा देवी, गंगा देवी, तुलसी देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...