जहानाबाद, जनवरी 23 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर सरस्वती पूजा, जबकि कुछ जगहों पर बराह पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर कलेर में शिक्षक अभिभावक संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरवल के अनुमंडल दंडाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं भाकपा के जिला सचिव अरुण कुमार और कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। विद्यालय के डायरेक्टर संजीव सिन्हा ने मंच से घोषणा किया की अनाथ बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी। वहीं प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जलवाइया में बराह भगवान की पूजा धूमधाम के साथ हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...