गया, मई 4 -- आमस की सांवकला पंचायत के पिंडरा गांव में नवनिर्मित हनुमान, दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही सात दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ शुरू हो गया। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा यज्ञमंडप से शुरू होकर पौराणिक धर्म स्थल टिकवा स्थान पहुंची। यहां यज्ञाचार्य सत्येंद्र मिश्रा, पवन मिश्रा, शांतनु पाठक, निकुंज पाठक, राकेश मिश्रा, वाराणस के वेद विभूषित अर्पित पाठक, पीयूष पाठक आदि आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ सैकड़ों कलश में जलभरी कराया। यात्रा में शामिल लोगों के जयकारे से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। आचार्य शांतनु पाठक ने बताया कि सोमवार को पंचांगपूजन, मंडप प्रवेश, कर्मकुटी अधिवास आदि कराए जाएंगे। दस अप्रैल को हवन व भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी। पवन गुप्ता व विष्णुदेव ठाकुर मुख्य यजमान बने है...