गढ़वा, फरवरी 22 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। श्री महाआनंद कंद अयोध्याधीश मार्यादा पुरुषोतम राघवेंद्र सरकार के शिष्य छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 ब्रह्म देवाचार्य जी महाराज के सानिंध्य में प्रखंड के मझिगांवा के पावन धरती पर शुक्रवार को जल यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। जलयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ स्थल पर यज्ञचार्य अजय भारद्वाज, जैनेंद्र दुबे, अमित भारद्वाज, आशीष मिश्रा, जगनारायण दुबे, अविनाश शाश्त्री ने मंत्रोच्चारण कर श्रद्वालुओं के साथ जलयात्रा के लिए लामी सरहिया के सतबहिनी नदी के संगम तट पर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने जल भरकर यज्ञ स्थल के लिए लौटे। यज्ञ स्थल पर लौटते महंथ छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री श्री 1008 ब्रह्मदेवाचार्य जी महाराज ने जल यात्रा में...