बांका, सितम्बर 1 -- बांका, निज संवाददाता। बांका सदर प्रखंड के दोमुहान पंचायत अंतर्गत जलमड़ै गांव में दो साल पुर्व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तो बनकर उद्घाटन हो गया, लेकिन यह सेंटर अब तक गांववालों के लिए बस देखने और सुनने की चीज बनकर रह गई है। उद्घाटन के दिन बड़े साहब लोग आए,सफेद वर्दी में डॉक्टर और नर्स पहुंचे,फीता कटा, फूल माला चढ़ा,फोटो खिंचा और लड्डू नारियल बंटने के बाद अखबारों में खबर छप गई कि"ग्रामीणों को अब मिलेगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा। लेकिन साहब, बाद में जो रह गया वह है;खाली कुर्सी,गेट पर झूलता ताला और धूल फांकता पंखा और आधुनिक गद्दे वाला फोल्डिंग बेड।जिसपर शायद ही कभी कोई मरीज इन दो सालों में सो पाया हो। गांव के लोग कहते हैं कि यहां डॉक्टर का चेहरा देखना अब उतना ही कठिन है जितना कि गर्मी में ठंडी हवा। नर्स का हाल भी वही है-"ना आवे...