चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। सदर प्रखंड अंतर्गत टेकराहातु पंचायत के नीमडीह गांव में खराब जलमीनार को लेकर ग्राम मुंडा कृष्णा बारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बीएन पुरती के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि गांव के सुसुन अखाड़ा और सांगि सेरेंग स्थित जलमीनार के खराब होने से बड़ी आबादी पेयजल की समस्या से विगत छह माह से जूझ रही हैं ।इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को दी गई है,लेकिन अब तक इसपर संज्ञान नहीं लिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों जलमीनार डीएमएफटी फंड से बना है। इसलिए जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन इसकी मरम्मत की जल्द से जल्द जिम्मेदारी ले, ताकि भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।अन्यथा लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य हो सकते हैं। बैठक में रमेश कालुंडिया,रमेश पुरती,रेंगो बारी,शिवा पुरती,अरु...