लातेहार, दिसम्बर 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बारियातू थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव में गुरुवार की देर रात्रि एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब जलमीनार में चढ़े एक ग्रामीण की गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकपूर प्रसाद 36 वर्ष के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार जलमीनार से पानी आपूर्ति बाधित थी। पानी चालू करने के लिए राजकपूर प्रसाद जलमीनार पर चढ़े थे,तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सरकारी एंबुलेंस से रांची रिम्स रेफर किया गया,परंतु रांची ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ...