घाटशिला, अक्टूबर 9 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। इससे ग्रामीण मजबूरी में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल पर निर्भर हैं। गांव में स्थापित चापाकल और जलमीनार से निकलने वाले पानी में आयरन की मात्रा अत्यधिक होने के कारण वह पीने योग्य नहीं है। इसके चलते बेंद गांव के अनेक लोग पेयजल के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल स्थित ओड़ो गांव जाते हैं। बेंद गांव के उत्पल साव, दिलीप साव, भंवर मंडल, सुदीप्त साव और नित्यानंद साव ने बताया कि गांव की जलमीनार पिछले दो महीने से खराब है। जबकि चापाकल से बहुत कम पानी निकलता है और वह भी आयरन युक्त होने के कारण इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों को प्रतिदिन सुबह साइकिल या मोटर साइकिल से ओड़ो गांव की यात्रा करनी पड़ती है। ताकि वे अपने परिवार के लिए पीने का ...