घाटशिला, अप्रैल 24 -- पोटका,संवाददाता। प्रचंड धूप और भीषण गर्मी से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इसके मद्देनजर विधायक संजीव सरदार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी को सख्त निर्देश दिया है कि पेयजल एवं बिजली विभाग में निगरानी रखें ताकि आम जनता को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो। विधायक जी के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की प्रशाखा कार्यालय कनीय अभियंता के प्रतिनिधि लेखापाल कुशल टुडू को झामुमो 34 पंचायत कमेटी के तीन-तीन पदाधिकारी अध्यक्ष,सचिव,व,कोषाध्यक्ष का नाम,मोबाइल संख्या युक्त एक सूची सौंपा गया। पंचायत पदाधिकारियों के माध्यम से पंचायत के अंतर्गत जल मीनार,नलकूप एवं अन्य पेयजल से संबंधित समस्याओं को विभाग के साथ परस्पर सहयोग से समाधान किया जाएगा।...