लातेहार, सितम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में 14 वें 15 वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित सोलर जलमीनार के रिपेयर से विभागीय जेई को दूर रखा गया है। उक्त जेई से जलमीनार रिपेयर लगने वाले पार्ट्स आदि सामानों की गुणवत्ता को चेक नही कराया जाता है। इससे रिपेयर के सामान की गुणवत्तायुक्त रहने पर सवाल उठ रहा है। जब भी जलमीनार के मोटर आदि खराब होते हैं तो नियुक्त सप्लायर के द्वारा अपने ढंग से सामग्री लाकर जलमीनार का रिपेयर कराया जाता है। विभागीय जेई से उक्त सामग्री की गुणवत्ता तय नही की जाती है। विभागीय जेई मंटू लाल उरांव ने भी इसकी पुष्टि की है। कहा कि जलमीनार रिपेयर कैसा हो रहा है, उन्हें इससे अलग रखा गया है। जलमीनार रिपेयर में लगने वाले सामान की गुणवत्ता के बारे में वह कुछ नही बता सकते हैं। इधर जिला कोआर्डिनेटर मंजीत कुमार ने कहा कि विभा...