गिरडीह, जून 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के तिलकडीह पंचायत अन्तर्गत जेरोडीह गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाई गई पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। जिससे गांव के लोगों को आज भी कुआं का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव के जटा सोरेन, चुड़का मुर्मू, मनोज बेसरा, मंझली मुर्मू, निरुलाल मुर्मू, रुपिया हेंब्रम, उर्मिला हांसदा, सबीना मुर्मू, सलोनी मरांडी आदि ने रविवार को बताया कि गांव में साठ परिवार के बीच करीब तीन सौ की आबादी है। जिसमें अधिकांश परिवार को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि गांव में दो वर्ष पूर्व में जल जीवन मिशन योजना के तहत एक जलमीनार लगाकर घरों तक पाइप लाइन बिछाया गया था। लेकिन आज तक एक भी परिवार के घर तक नल से पानी नहीं पहुंचाया जा सका है। ग्रामीणों ने गांव के सभी परिवार को नल स...