कटिहार, मई 23 -- मनिहारी। एक सप्ताह से अधिक दिनों से प्रखंड परिसर स्थित जलमीनार बंद होने से नगर के कई वार्डो मे जल संकट गहरा गया है। गुरूवार को नगर के 13 तथा 14 के महिला पुरूष नागरिक एक निजि घर पर कड़ी धूप में लाइन लगकर पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार में खड़े दिखे। पानी के संकट को लेकर उषा गुप्ता,रुखसाना खातुन, इसराफुल,समीना खातुन, अनवरी खातून, जोवेदा खातुन,सकीना,जुली,रेहाना,जीमी खातुन, फुलन देवी,सबाना,हवैदा,सजीदा आदि लोगो ने बताया कि सभी चापाकल तथा कुआं सुख गया है। जलमीनार ही पानी का एक साधन था। परंतु एक सप्ताह से जलमीनार से पानी सप्लाई बंद हो गया है। जिसके कारण पानी का घोर अभाव हो गया है। पानी खरीद कर पीना संभव नही है। एक पड़ोसी के घर समरसेवल लगा है। यही समरसेवल इस भीषण गर्मी मे मोहल्ले वासियो के लिए वरदान बना है। सभी महिलाओं की माने त...