दुमका, अक्टूबर 6 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बास्कीडीह पंचायत के बिचकोडा गांव में निवास करने वाले 40 परिवार के 120 सदस्य इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रही है। ग्रामीण जयंती देवी,भगीरथ दास,प्रसाद दस,हराधन दास, बसंत दास,भुदेब दास,जयलाल दास, पुलिस राय,चांदनी देवी आदि ने जानकारी देते हुए कहा की उक्त परिवारों के लिए एक जलमीनार माहेश्वर दास के घर के सामने लगाया गया है जो अत्यधिक आयरन मिश्रित होने के कारण पेयजल युक्त नही है वही दूसरा हराधन दास के घर के सामने एनजीओ के माध्यम से लगाया गया है लेकिन इस जलमीनार से आज तक ग्रामीणों एक बूंद पानी नशीब नही हुआ है। बाध्यता वश ग्रामीण एक किलोमीटर दूर बाबा दुबे मंदिर परिसर स्थित जलमीनार में घंटो लाइन में इंतिजार कर पेयजल लाने को विवश हैं।वही स्नान, कपड़ा धोने आदि गृह कार्य के लिए जल है जहान की ...