गिरडीह, अगस्त 8 -- बिरनी। प्रखण्ड के जोरासाख-डबरसैनी मुख्य मार्ग को जरीडीह में जेसीबी मशीन में ब्रेकर लगाकर तोड़ा जा रहा है। पूछे जाने पर जीसीबी चालक ने बताया कि जलमीनार के ठेकेदार के आदेश पर सड़क के किनारे पाइप डालने के लिए इसे तोड़ा जा रहा है। इस सम्बंध में ठेकेदार रतन गुप्ता ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ी जा रही है। यदि आप कहिएगा तो काम बन्द कर देते हैं। वैसे भी विभाग पैसा नहीं दे रहा है। पीडब्ल्यूडी के आदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब डीपीआर बनता है तो उस डीपीआर में डीसी का हस्ताक्षर होता है। सभी विभाग के बॉस डीसी होते हैं। यदि उनका आदेश है तो फिर विभाग से आदेश लेने की कोई बात ही नहीं है। लोगों ने अतिक्रमण कर सड़क पर घर बना लिया है। ऐसे में पाइप लाइन कहां बिछाया जाए। वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ मनोज ...