गिरडीह, जून 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के घसकरीडीह पंचायत अन्तर्गत कुंडेलवा गांव में लगाया गया जलमीनार का मोटर कथित रूप से चोरी हो जाने से ग्रामीणों को एक दिन भी नल से पानी नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीणों को आज भी कुंडेलवा नदी से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। आदिवासी बाहुल्य 50-55 परिवार व करीब दो सौ जनसंख्या वाले इस गांव के अधिकांश परिवार को पीने के लिए नदी से पानी लाना पड़ रहा है। गांव के भैया सोरेन, बबुआ हेंब्रम, एतवारी हेंब्रम, सूर्यदेव सोरेन, राजेश सोरेन, मंगरा सोरेन, श्यामलाल सोरेन, बड़की हेंब्रम आदि ने लोगों ने रविवार को बताया कि दो वर्ष पूर्व गांव में जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार लगाया गया था। जलमीनार लगाने के बाद कुछ घरों तक पाइपलाइन बिछाकर पोस्ट स्टैंड भी लगवाया गया। जब जलमीनार को चालू की बारी आयी तो संवेदक के द्वारा जलमीन...