गिरडीह, मई 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के चतरो टोला खिजुरियाटांड़ में लगे जलमीनार में खराबी आ जाने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे गांव के लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में सुशील सोरेन, रंजीत मुर्मू, चाचो मरांडी, प्रमोद हेंब्रम आदि लोगों ने रविवार को बताया कि गर्मी का मौसम आते ही गांव का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण गांव में बना हुआ कुआं, चापानल आदि जलस्रोत सूख गया है। गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाया गया सोलर युक्त जलमीनार भी बंद पड़ा हुआ है। बताया कि दिसंबर 24 में जलमीनार लगाया गया। जनवरी के अंतिम सप्ताह उसमें खराबी आ गई। जिससे जलमीनार भी बंद हो गया है। ग्रामीणों ने पेयजल की परेशानी को देखते हुए यहां के जलमीनार एवं खराब पड़े चापानल को सुदृढ़ करवाकर पेयजल की सुविधा बहा...